Posts

Showing posts from July, 2020

राज्यपाल से मिलकर गहलोत ने किया बहुमत का दावा, 102 विधायकों की सूची सौंपी

Image
राज्यपाल से मिलकर गहलोत ने किया बहुमत का दावा, 102 विधायकों की सूची सौंपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को जयपुर में राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पास बहुमत होने का दावा किया. अशोक गहलोत ने दावा किया कि उन्हें 102 विधायकों का समर्थन हासिल है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-PTI) शरत कुमार जयपुर, 18 जुलाई 2020, अपडेटेड 20:30 IST राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को जयपुर में राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पास बहुमत होने का दावा किया. अशोक गहलोत ने दावा किया कि उन्हें 102 विधायकों का समर्थन हासिल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को समर्थन करने वाले 102 विधायकों की सूची सौंपी. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायक आज ही अशोक गहलोत को समर्थन देने होटल में पहुंचे थे. विधानसभा समीकरण के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को मिलाकर कांग्रेस के 100 विधायक अशोक गहलोत गुट पास हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों के समर्थन देने के बाद अशोक गहलोत के समर्...

Poco M2 Pro की आज पहली सेल, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Image
Poco M2 Pro की आज पहली सेल, कीमत 13,999 रुपये से शुरू Poco M2 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. Poco M2 Pro aajtak.in नई दिल्ली, 14 जुलाई 2020, अपडेटेड 11:41 IST Poco M2 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये तीन वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगा. Poco M2 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. http://ning.spruz.com/pt/Kissan-Education-7.14.2020/discussion.htm https://dribbble.com/kissanedu/about?utm_source=Clipboard_clipboard_about&utm_campaign=k...