Chinese Apps Ban: TikTok सहित 59 ऐप्स भारत में बैन, पर ब्लॉक नहीं, टेलीकॉम- इंटरनेट कंपनियां करेंगी ब्लॉक

Chinese Apps Ban: TikTok सहित 59 ऐप्स भारत में बैन, पर ब्लॉक नहीं, टेलीकॉम- इंटरनेट कंपनियां करेंगी ब्लॉक

Chinese Apps Ban - 59 बैन किए गए चीनी ऐप्स मोबाइल में काम कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में ये काम करना बंद कर सकते हैं. इसके लिए अब टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को इनका ऐक्सेस ब्लॉक करना होगा.

Representational ImageRepresentational Image
नई दिल्ली, 30 जून 2020, अपडेटेड 13:48 IST
भारत सरकार ने टोटल 59 चीनी ऐप्स बैन करने का ऐलान किया है. सोमवार को ये फैसला लिया गया है और अब तक इनमें से कई ऐप्स ऐपल ऐप स्टोर और प्ले स्टोर्स पर मौजूद हैं. हालांकि TikTok ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है.
ये ऐप्स बैन तो किए गए हैं, लेकिन अब तक ये पूरी तरह से ब्लॉक नहीं किए गए हैं. यानी अगर जिनके पास इन 59 में से कोई भी ऐप है तो वो इसे यूज कर रहे हैं और इनके सभी फीचर्स काम भी कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन ऐप्स को ब्लॉक नहीं किया गया है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि अब तक सरकार ने ये नहीं कहा है कि इन ऐप्स को बैन हमेशा के लिए किया गया है. यानी ऐप्स पर बैन अस्थाई है और इसे वापस भी लिया जा सकता है. कब लिया जाएगा और इसके लिए ये कंपनियां सरकार के साथ कैसे काम करेंगी, फिलहाल ये साफ नहीं है.
बैन, ब्लॉक और थर्ड पार्टी ऐप वेबसाइट्स
ऐप बैन करने के अंदर ब्लॉक भी आता है, लेकिन कई बार सिर्फ ऐप बैन तक ही बात रूक जाती है. इससे कंपनियों पर उतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है जितना ऐप ब्लॉक होने के बाद पड़ेगा. क्योंकि थर्ड पार्टी वेबसाइट से अभी भी इन ऐप्स को लोग डाउनलोड कर रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पंजाब: जलालाबाद में सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, चली कई राउंड गोलियां

IMF का अनुमान-इस साल चरमराएगी इकोनॉमी, लेकिन 2021 में चीन को पछाड़ देगा भारत

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद पर UAPA के तहत चलेगा केस, MHA-दिल्ली सरकार की मंजूरी