सुशांत केस: कुक और सैमुअल के अलावा इन 4 लोगों से CBI ने की पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत खबरों के मुताबिक वो चार लोग कौन थे, ये अभी सामने नहीं आया है. लेकिन केस के लिहाज से उन सभी के बयानों को अहम माना जा रहा है. इसके अलावा सीबीआई ने शनिवार को फिर नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया है. अब शुक्रवार घंटों पूछताछ के बाद फिर नीरज को बुलाना कई सवाल उठाता है. सीबीआई कुक से और भी कई तरह की जानकारी निकलवाना चाहती है. बताया जा रहा है कि नीरज अपने चेहरे को ढक कर पूछताछ के लिए आया है.
इस सब के अलावा सीबीआई दोनों नीरज और सैमुअल के बयानों को मैंच करने भी कवायद करेगी. इन दोनों ने ही मुंबई पुलिस को भी बयान दिए थे, ऐसे में अब उनके उन बयानों को अभी के बयानों से मैंच कर देखा जाएगा. वहीं सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. शनिवार दोपहर को फॉरेंसिक टीम अपनी प्रारंभिक जांच की जानकारी सीबीआई को देने वाली है. वहीं उस जांच के आधार पूरे सीन को फिर रिक्रिएट किया जाएगा. इस पड़ाव को काफी अहम माना जा रहा है.
https://www.csslight.com/
https://www.seedandspark.com/
https://www.inprnt.com/
https://zeef.com/profile/
https://letterboxd.com/
https://devpost.com/kissanedu
Comments
Post a Comment