दिल्ली पुलिस की चार्जशीटः CAA-NRC विरोध प्रदर्शन के लिए भाड़े पर बुलाये गए थे लोग
53 लोगों की मौत. 500 से ज्यादा घायल. 1700 एफआईआर. करोड़ो की संपत्ति खाक. और कभी ना भरने वाले जख्म. ये हकीकत है दिल्ली हिंसा की. इस डरावनी, भयावह तस्वीर में रंग भरा सिर्फ चंद मुट्ठीभर लोगों ने. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों के मामले में यूएपीए के तहत फिलहाल 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की जांच में पूरी साजिश साफ नजर आती है कि कैसे सरकार को घेरने के लिए लोगों के कत्लेआम और संपत्ति को जलाने की साजिश रची गई. दिल्ली पुलिस पहले ही साफ कर चुकी थी कि दंगो के लिए एक महीने पहले से प्लानिंग की जा रही थी.
दिल्ली पुलिस को सबूत मिले हैं कि जनवरी से साजिशकर्ता अपने उन गुर्गों को पैसा पहुंचा रहे थे, जिनके ऊपर दंगा करने की जिम्मेदारी थी. इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की रकम खातों में पहुंचाई गई. ताकि मौत बांटने का जखीरा तैयार किया जा सके. बाहर से गुंडों को लाया जा सके.
https://www.linkedin.com/
https://sites.google.com/view/
https://penzu.com/journals/
https://uttamkumar0.kinja.com/
https://yarabook.com/read-
https://www.behance.net/
Comments
Post a Comment