नारायण राणे ने उद्धव को बताया कठपुतली सीएम, जमकर निकाली भड़ास

 नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो- पीटीआई)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें कठपुतली बताया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मातोश्री के अंदर क्या चल रहा है, मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा. शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के सम्मान की वजह से हमलोग खामोश बैठे हैं. हमें मुंह खोलने के लिए मजबूर मत कीजिए. क्योंकि अगर हमने मुंह खोला तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. मैं यही कहूंगा कि महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील प्रदेश को एक बुद्धू मुख्यमंत्री मिला है.    

नारायण राणे ने महाराष्ट्र सीएम पर हमला जारी रखते हुए उन्हें दोमुंहा जोंक तक बता दिया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद एक खिलौना हैं. इसलिए मुझे किसी कठपुतली के लिए बात नहीं करनी चाहिए. वह डरपोक हैं. सही वक्त आने दीजिए मैं सारी बातें साबित कर दूंगा. सीबीआई देख रही है सब. अगर मुझे या मेरे बेटे को बुलाया गया

Comments

Popular posts from this blog

पंजाब: जलालाबाद में सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, चली कई राउंड गोलियां

IMF का अनुमान-इस साल चरमराएगी इकोनॉमी, लेकिन 2021 में चीन को पछाड़ देगा भारत

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद पर UAPA के तहत चलेगा केस, MHA-दिल्ली सरकार की मंजूरी