मिर्जापुर वेब सीरीज की PM मोदी और CM योगी से शिकायत, अनुप्रिया पटेल बोलीं- जिले को कर रहे बदनाम

मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स को पिछले 2 सालों से था, जो 22 अक्टूबर की रात को खत्म हो गया. जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े और इसे लेकर कमेंट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. तमाम फैन्स ने मिर्जापुर 2 को पसंद किया है और उसके बारे में ढेरो ट्वीट किये. हालांकि अब वेब सीरीज मिर्जापुर मुश्किल में पड़ गई है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को हिंसक बताते हुए इसके खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया और सीरीज की जांच की मांग की.
https://decatur-city.adeex.us/
https://delhi-dl-in.global-
http://www.freeadsciti.com/
http://www.adsyellowpages.com/
http://adsblue.com/jobs/
http://www.adskorner.com/jobs/
http://www.classifiedsciti.
http://www.classifiedny.com/
https://gab.com/skkumar/posts/
Comments
Post a Comment